वर्ल्ड होम्योपैथ समिट जर्मनी में उप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. राणा यादव
Kushinagar News - कुशीनगर के होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. राणा यादव 10-16 अप्रैल तक जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथ समिट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। समिट में वे किडनी रोगों पर होम्योपैथ इलाज की प्रासंगिकता पर...

कुशीनगर। जर्मनी में 10-16 अप्रैल तक आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथ समिट में कुशीनगर के होम्योपैथ चिकित्सक डॉ.राणा यादव उप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। समिट में देश भर से 90 व उप्र के 24 चुनिंदा होम्योपैथ चिकित्सकों को न्योता मिला है। समिट में डा. राणा किडनी रोग व विकारों पर होम्योपैथ इलाज की प्रासंगिकता पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के जयंती पर उनके आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ समिट का आगाज होगा। गत वर्ष डा. राणा को दुबई में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथ समिट में वेस्ट होम्योपैथ गैस्ट्रोलॉजिस्ट अवार्ड मिला था। इस आशय की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए डा.राणा यादव ने बताया कि समिट में कैंसर, किडनी विकार जैसी गंभीर रोगों के उपचार में सुलभ, सस्ती और बिना किसी दुष्प्रभाव के मानव स्वास्थ्य की दूरगामी रक्षा करने में अत्यंत प्रभावी होम्योपैथ को कैसे और अधिक उपयोगी बनाया जाए, इस पर विमर्श होगा।
डा. राणा की इस उपलब्धि पर डा.जी पी राय, डा. रामायण सिंह, डा. आरएस यादव, विधायक पीएन पाठक, नपा अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल, डा. अनिल कुमार सिन्हा, डा. शुभलाल आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।