Police Officer Suspended for Accepting Bribe to Release Suspect in Dalit Girl Abduction Case सीओ खड्डा करेंगे दारोगा पर लगे आरोपों की जांच, कार्रवाई तय, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Officer Suspended for Accepting Bribe to Release Suspect in Dalit Girl Abduction Case

सीओ खड्डा करेंगे दारोगा पर लगे आरोपों की जांच, कार्रवाई तय

Kushinagar News - कुशीनगर में एक दरोगा को दलित लड़की को भगाने के मामले में आरोपी युवक को छोड़ने के लिए 83,800 रुपये लेने के आरोप में लाइनहाजिर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद परिवार ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 23 April 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
सीओ खड्डा करेंगे दारोगा पर लगे आरोपों की जांच, कार्रवाई तय

कुशीनगर। निज संवाददाता खड्डा थाने पर तैनात एक दरोगा का दलित लड़की को भगाने के मामले में पकड़े गए एक विशेष समुदाय के युवक को बचाने के एवज में 83 हजार रुपए लेने से संबंधित बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारल होने के बाद उसे लाइनहाजिर कर दिया गया है। युवक के जेल जाने के बाद परिजनों ने थाने में इसकी तहरीर देकर दरोगा से उनके रुपये दिलाने की मांग की है। एसपी ने मामले में जांच बैठा दी है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार की देर शाम को वायरल 6 मिनट 27 सेकेंड के वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि तुर्कहा निवासी एक व्यक्ति थाने पर तैनात दरोगा सूर्यनाथ पासवान से 83 हजार रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में सुनाई दे रही बातचीत के अनुसार कुछ दिन एक युवक गांव की ही एक दलित लड़की को भगा ले गया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पकड़ कर थाने लाकर बैठा दिया। परिजनों द्वारा 20 अप्रैल को पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार हल्का दरोगा ने युवक को छोड़ने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग उनसे की। परिजनों ने 83,800 रुपये दरोगा को दे दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। परिजनों ने इसकी तहरीर थाने में देकर उक्त नायब दरोगा से रुपये दिलाने की मांग की। बताया गया है कि जब रुपये नहीं मिले तो परिजनों ने वीडियो को वायरल कर दिया। खड्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को भगाने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। तीन बाद लड़की बरामद भी कर ली गयी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

कोट- वायरल वीडियो के आधार पर प्रथम दृष्ट्या ट्रेनी दरोगा सूर्यनाथ पासवान की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले में सीओ खड्डा को जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के लिए न्याय सर्वोपरि है। इसमें किसी तरह के लेन देन की बात सामने आना भी गंभीर है।

-संतोष कुमार मिश्र, एसपी कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।