Daylight Theft Bag with 45 000 Stolen Near Police Station in Sikandarabad पिकअप से 42 हजार पार कर ले गया उचक्का, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDaylight Theft Bag with 45 000 Stolen Near Police Station in Sikandarabad

पिकअप से 42 हजार पार कर ले गया उचक्का

Lakhimpur-khiri News - पुलिस चौकी के पास दिन में एक पिकअप से 45 हजार रुपये और जरूरी कागज से भरा बैग चोरी हो गया। उपेंद्र सिंह ने बताया कि जब वह सामान उतार रहा था, तभी एक युवक ने बैग चुरा लिया। CCTV फुटेज में चोर की पहचान हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप से 42 हजार पार कर ले गया उचक्का

पुलिस चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े एक पिकअप से रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। इसमें 45 हजार रुपये और जरूरी कागज थे। गोला कोतवाली क्षेत्र के बैकुंठा निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया उसकी करनपुर में शिव ट्रेडर्स नाम से दुकान है। नामकीन, निरमा, साबुन व अन्य सामान पिकप से दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। शुक्रवार को जब वह सामान लेकर सिकंदराबाद पहुंचा औऱ चौराहे पर अफ़ज़ल की दुकान पर सामान उतरने लगा उसी समय पिकअप में रखा बैग किसी ने पार कर दिया। बैग में 42 हजार रुपये थे ज़ब पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि एक युवक बैग निकाल कर ले जा रहा है।

थाना नीमगांव की सिकंदराबाद पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई है। दिन दहाड़े हुई घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।