बिजली के पोल से सफाई कर्मचारी को लगा करंट
Lakhimpur-khiri News - गोटैयाबाग वार्ड के बलदेव नगर में सफाई कर्मचारी अरविंद को बिजली के पोल से करंट लग गया। समय पर स्थानीय लोगों और अन्य सफाई कर्मचारियों ने उसे बचा लिया। घटना के बाद, लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर...

गोटैयाबाग वार्ड के अंतर्गत बलदेव नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब सफाई कर्मचारी को सफाई के दौरान बिजली के पोल से करंट लग गया। गनीमत रही कि समय रहते उसे बचा लिया गया। जिससे स्थिति सामान्य बनी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका का ठेका सफाई कर्मचारी अरविंद मंगलवार शाम करीब 8 बजे रोज की तरह बलदेव नगर की गलियों में सफाई कर रहा था। सफाई करते समय गलती से उसका हाथ गली में लगे एक लोहे के बिजली के पोल से टच हो गया। पोल में करंट होने के कारण अरविंद को जोरदार झटका लगा और वह कुछ देर के लिए अचेत हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे पोल से अलग किया और प्राथमिक उपचार दिया। गनीमत यह रही कि अरविंद समय रहते पोल से दूर हो गया। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद गली में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इस तरह की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और मांग की कि बिजली के पोलों की नियमित जांच की जाए ताकि इस तरह की घटना फिर किसी के साथ न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।