हाइटेंशन लाइन से 5 बीघा गन्ने की फसल जली
Lakhimpur-khiri News - हाइटेंशन लाइन से 5 बीघा गन्ने की फसल जली खेत में बिजली का तार गिरने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेतों जगह जगह-जगह तार लटके हुए हैं। इन्हीं ल
कस्ता, संवाददाता। खेत में बिजली का तार गिरने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेतों जगह जगह-जगह तार लटके हुए हैं। इन्हीं लटकते तारों की वजह से बीते साल बहोरीपुरवा के एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी।
विकास क्षेत्र मितौली के कस्ता में सीतापुर मार्ग पर बिजली का तार खेत में टूटकर गिर गया। जिससे खेत में लगभग 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान लतीफ अहमद ने बताया कि खेत में लगे पोल के पास काफी समय से तार जर्जर अवस्था में थे। तारों को सही करने के लिए कई बार क्षेत्रीय लाइनमैन से कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। विभाग की लापरवाही के चलते मेरी फसल जलकर राख हो गई। क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के तार काफी नीचे तक लटकते हुए देखे जा सकते हैं। बीते साल खेत में लटक रहे तारों से बहोरीपुरवा के एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई थी। कर्मचारियों ने पोल टूट जाने पर पेड़ों में इंसूलेटर से कसकर तार बांध दिए थे। हादसे के बाद खंभे लगाकर तार कसे गए थे। वही कस्ता कस्बे में कई घरों के ऊपर छत से छूते हुए हाइटेंशन लाइन निकली हुई है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।