किसान दिवस में बताई योजनाएं, फार्मर रजिस्ट्री पर जोर
Lakhimpur-khiri News - बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में किसानों को मृदा जांच, रासायनिक खादों का प्रयोग कम करने, सहफसली खेती और अनाज भंडारण के बारे...

जिला विकास अधिाकरी दिनकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों को मृदा की जांच, रासायनिक खादों का प्रयोग कम करने, सहफसली खेती करने सहित अनाजों के भंडारण आदि के बारे में बताया गया। संचालन उपकृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्र ने किया। कृषि वैज्ञानिक मोहम्मद सोहेल ने किसानों को जायद की फसलों के बारे में बताया। अनाज भंडारण के दौरान की सावधानियों को बताया। उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने किसानों को मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के बारे में बताया। जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एलडीएम अजय पांडे ने किसानों से फसल बीमा कराने का आह्वान किया। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द चौधरी ने बीज व उर्वरक के बारे में बताया। डीडी कृषि ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने के बारे में बताया। बैठक में किसान त्रिभुवन लाल बेहजम, शिव बालक वर्मा, कमलेश कुमार, अनिल कुमार आदि ने समस्याएं बताईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।