बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक की मौत
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक रतिपाल की मौत हो गई और पीछे बैठे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने रतिपाल को मृत...

मोहम्मदी। क्षेत्र में मोहम्मदी-जंगबहादुर गंज हाईवे पर गांव बगरेठी के पास बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इससे चालक और सवार जख्मी हो गए। इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पीछे बैठे युवक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। पुलिस के अनुसार गांव जमिरहा थाना पसगवां निवासी 35 वर्षीय रतिपाल अपनी बाइक पर गांव के मुकेश को बैठाकर होली के त्यौहार का समान मोहम्मदी से खरीद कर मंगलवार देर रात वापस लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने रतिपाल को मृत घोषित कर दिया। घायल मुकेश की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। पुलिस की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त करने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।