मोहम्मदी सीएचसी के स्टोर में लगी आग, अफरातफरी
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मेडिसिन स्टोर में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए। दमकल को बुलाया गया, जिसने दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग के...

मोहम्मदी। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुरानी बिल्डिंग में बने मेडिसिन स्टोर में अज्ञात कारणों के चलते बुधवार दोपहर आग लग गई। जिससे अपरा तफरी मच गई। स्टाफ कर्मियों ने फायर कंट्रोल के लिए रखे सिलेन्डरों का का प्रयोग किया, लेकिन वे बेकार निकले। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम की कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तब तक रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना जिले के अधिकारियों को दी गई है। अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद करीब अस्पताल परिसर में बनाए गए मेडिसन स्टोर में रखी दवाइयां और उपकरण रखे थे। अचानक कमरे में धुएं का गुब्बार उठने से मौजूद कर्मचारी और मरीजों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में कर्मचारियों ने फायर कंट्रोल के लिए रखे सिलेन्डरों का उपयोग करते हुए फायर कंट्रोल की कोशिश की। इसके अलावा के लिए प्रोजेक्ट में रखा पानी लगभग 4000 लीटर का प्रयोग सुनिश्चित करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची टीम ने युद्ध स्तर पर प्रयास कर दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। तब तक कमरे में रखी दवाइयां और उपकरण जलकर राख हो गए थे। घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दी गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है, जिसके द्वारा जांच कर क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
फायर कंट्रोल के सिस्टम की खुली पोल
कुछ महीना पहले ही अस्पतालों का फायर सिस्टम परखने के लिए अभियान चला था। तब सभी अस्पतालों के कर्मचारियों को वार्ड, आईसीयू तक की आग बुझाने के तरीके बताए गए थे। पर बुधवार को मोहम्मदी सीएचसी में जब आग लगी तो सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। हालत यह हुई कि स्टोर में लगी आग बुझाने की कोशिश नाकाम हो गई। क्योंकि सिलेंडर से आग की लपट बुझना तो दूर, कम तक नहीं हुई। ऐसे में दमकल दस्ते को बुलाना पड़ा। दमकल दस्ते ने भी दो घंटे लगा दिए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग में क्या-क्या उपकरण खाक हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।