खीरी पहुंचे डिजी फायर, देखे हालात
Lakhimpur-khiri News - पुलिस महानिदेशक अग्निशमन व आपात सेवा आदित्य मिश्रा ने लखीमपुर में अग्निशमन उपकरणों का औपचारिक निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने...

पुलिस महानिदेशक अग्निशमन व आपात सेवा आदित्य मिश्रा बुधवार को लखीमपुर पहुंचे। उन्होंने अगले सवाल विभाग का औपचारिक निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इसको देखते हुए अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों की किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने उपकरणो का समय-समय पर डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर सही अवस्था में रखने के निर्देश दिए। बिजली के तारों से शार्ट-सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए बिजली के तारों को सही कराने व फायर स्टेशनों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो उसे रोकने के लिए कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचा कर बचाव कार्य करने व क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत कर आग की घटनाओ से बचाव के लिये लोगो को जागरूक करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। इस अवसर पर अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर के अधिकारी व कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसके विषय में डीजी फायर ने जानकारी लेकर अभ्यास को परखा। इस मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीएफओ अक्षय रंजन शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।