पिकअप में भरकर ले जाई रही खाद बरामद
Lakhimpur-khiri News - पसगवां ब्लाक के गांव भौनापुर में एक पिकअप में अवैध रूप से बेची जा रही खाद और पेस्टीसाइड को ग्रामीणों और स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर कृषि विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। अपर जिला कृषि अधिकारी ने...

पसगवां ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर पिकअप में लादकर अवैध रूप से बेची जा रही एक निजी कंपनी की खाद व पेस्टीसाइड को ग्रामीणों सहित स्थानीय खाद के दुकानदारों ने पकड़कर कृषि विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर पसगवां ब्लाक के गांव भौनापुर में एक पिकअप में भरकर खाद बेची जा रही थी। जानकारी होने पर बरवर सहित आस पास के खाद विक्रेताओं ने कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अपर जिला कृषि अधिकारी सत्यवीर सिंह ने खाद सहित वाहन को कब्जे में लिया। वाहन चालक द्वारा खाद बिक्री किए जाने के बारे में स्पष्ट जानकारी व कागज न दे पाने के कारण खाद से भरी पिकअप को सीजकर बरवर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया। अपर जिला कृषि अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।