शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनेगा इंडोर मिनी स्टेडियम
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों के लिए खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 4.92 करोड़ रुपये के बजट से इंडोर मिनी स्टेडियम के निर्माण की...

लखीमपुर। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर में अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले में जीआईसी लखीमपुर में इंडोर मिनी स्टेडियम के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार ने 4.92 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। जिसमें से 2.16 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। राजकीय इंटर कॉलेज ने बनने वाले इस इनडोर मिनी स्टेडियम को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत बनाया जाएगा। शहर के राजकीय इंटर कालेज में जल्द ही इनडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। जिसमें माध्यमिक स्कूलों के छात्र छात्राएं अपने हुनर को निखार सकेंगे। इस स्टेडियम का निर्माण प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कराया जाएगा। जो कि प्रदेशभर में राजकीय इंटर कॉलेजों में खेल सुविधाओं के विस्तार का एक विशेष अभियान है। इसके तहत शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में करीब 2500 वर्गमीटर से अधिक खाली जमीन पर यह स्टेडियम बनाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस स्टेडियमों के निर्माण से छात्रों में खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि यह स्टेडियम पूरी तरह इंडोर होगा। यानी बारिश या गर्मी जैसे मौसम भी खेल अभ्यास और प्रतियोगिताओं में बाधा नहीं बनेंगे। इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल जैसी कई खेलों की सुविधाएं होंगी। इनडोर मिनी स्टेडियम बनने के बाद जिले के माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को खेलकूद के लिए बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
इन जिलों में बनेंगे इंडोर मिनी स्टेडियम, स्कूली खेल सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 18 जिलों के इंटर कॉलेजों को चयनित किया गया है। जिसमें बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, मेरठ, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, इटावा, गोरखपुर, मिर्जापुर, सीतापुर, लखीमपुर, ललितपुर, महाराजगंज, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन जिले शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।