बच्चे के अपहरण का मचा शोर, चार घंटे में सीतापुर से बरामद
Lakhimpur-khiri News - मितौली के राजेपुर गांव में शुक्रवार को सात साल के अगम का अपहरण हुआ। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने उसे जबरदस्ती उठाया। पुलिस ने चार घंटे में सीतापुर जिले से अगम को सुरक्षित बरामद कर लिया।...

मितौली। क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास से शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में सात साल के बालक के अपहरण का हल्ला मच गया। परिजनों ने बताया कि उसे दो लोग बाइक पर बिठाकर ले गए हैं। परिजनों की सूचना पर एसपी, सीओ व एसएचओ ने मौका मुआयना किया है। इसके बाद पुलिस की टीमें लग गईं। चार घंटे बाद सीतापुर जिले से बालक बरामद हुआ है। मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी हरिनाम पाल शुक्रवार दोपहर गांव के पश्चिम नहर में जानवर नहलाने गए थे। हरिनाम का सात वर्षीय बेटा अगम भी साथ गया था। दोपहर करीब 2 बजे वहां से वापस आने पर हरिनाम ने बेटे को साइकिल से घर भेज दिया। जबकि वह खुद जानवरों के साथ आ रहे थे। घर पहुंचने के पहले ही अगम रास्ते से गायब हो गया। उसकी साइकिल, चप्पल व नेकर गांव के एक शीशम के पेड़ के पास मिली है। बताते हैं कि अगम को गांव की ओर से आए बाइक सवारों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और नहर की ओर फरार हो गए। पास में बकरियां चरा रहे मासूम बच्चों ने रोने की आवाज सुनकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। हरिनाम ने बताया कि जब वह नहर से जानवरों को लेकर गांव की ओर आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में दो बाइकें तेज रफ्तार में नहर की ओर जाती दिखी थी। जब वह गांव के करीब पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बेटे के गायब होने की सूचना दी। थाने पर मासूम के अपहरण की सूचना आते ही हड़कंप मच गया। सबसे पहले पीआरवी मौके पर पहुंची। उसके बाद एसएचओ शिवाजी जी दुबे व सीओ शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी संकल्प शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सीओ, एसएचओ, सर्विलांस व एसओसी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। एसएचओ शिवाजी दुबे ने बताया कि लापता मासूम को 4 घंटे के अंदर ही सीतापुर जिले के मथना गांव से रिश्तेदारों के यहां से सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसे इस तरह कैसे ले जाया गया था। इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।