Shobha Yatra in Mailani Devotional Procession with Sword Dance Captivates Locals मैलानी में भव्य तरीके से निकाली गई बालाजी की शोभायात्रा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsShobha Yatra in Mailani Devotional Procession with Sword Dance Captivates Locals

मैलानी में भव्य तरीके से निकाली गई बालाजी की शोभायात्रा

Lakhimpur-khiri News - मैलानी में श्री मेंहदीपुर बाला जी देवस्थान से लाई गई पवित्र ज्योति की शोभा यात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान लोगों ने भव्य स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण किया। कुछ युवकों ने तलवार लेकर नृत्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 28 March 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
मैलानी में भव्य तरीके से निकाली गई बालाजी की शोभायात्रा

मैलानी। श्री मेंहदीपुर बाला जी देवस्थान से लाई गई पवित्र ज्योति की शोभा यात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई। कस्बे के मेन मार्केट, मैलानी गांव, पलिया रोड, बाईपास रोड होते हुए शिव मन्दिर पर वापस आ गई। शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया और लोगो ने पवित्र ज्योति के दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में सुंदर-सुंदर झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया। शोभा यात्रा में सैकड़ो महिलाएं, पुरूष शामिल रहे। शोभा यात्रा के दौरान श्री श्याम भक्तो को जलपान भी कई स्थानो पर कराया गया। इस बीच शोभा में तलवार का प्रदर्शन नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शोभा यात्रा के दौरान कुछ युवक एक तलवार लेकर भीड़ में नृत्य करता दिखा देता रहा। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि यह सब धार्मिक कार्य है। तलवार के प्रदर्शन की कोई जानकारी नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।