SP Leaders Seek Bail for Workers Arrested for Burning CM Effigy in Lakhimpur जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं की जमानत को हाईकोर्ट पहुंची सपा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSP Leaders Seek Bail for Workers Arrested for Burning CM Effigy in Lakhimpur

जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं की जमानत को हाईकोर्ट पहुंची सपा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के आरोप में जेल भेजे गए समाजवादी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की जमानत के लिए सपा नेताओं ने लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रदर्शन के दौरान कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 4 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं की जमानत को हाईकोर्ट पहुंची सपा

लखीमपुर। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के आरोप में जेल भेजे गए समाजवादी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की जमानत के लिए सपा नेताओं ने लखनऊ हाई कोर्ट की शरण ली है। तीन दिन पहले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनमें से एसडीएम कोर्ट ने तीन कार्यकर्ताओं संदीप वर्मा, सुधाकर लाल और रमन मनार को जेल भेज दिया था। कार्यकर्ताओं की जमानत के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल की अगुवाई में पार्टी के नेता और अधिवक्ता लखनऊ हाई कोर्ट पहुंचे हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन का यह तानाशाही रवैया है। एक ही अपराध में कुछ लोगों को जमानत दी गई तो तीन कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। जबकि कानून के मुताबिक शांति भंग की आशंका में किसी को इतने लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।