Thieves Disable Jio 4G Tower Steal Valuable Cables in Lakhimpur चोरों ने जिओ मोबाइल टावर किया बंद, उठा ले गए केबिल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Disable Jio 4G Tower Steal Valuable Cables in Lakhimpur

चोरों ने जिओ मोबाइल टावर किया बंद, उठा ले गए केबिल

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में खखरा चौराहे के पास स्थित जिओ 4 जी मोबाइल टावर को चोरों ने बंद कर दिया और कीमती केबल चुरा लिए। इससे क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हुआ और कंपनी को भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने जिओ मोबाइल टावर किया बंद, उठा ले गए केबिल

शहर के खखरा चौराहे के पास लगे जिओ 4 जी मोबाइल टावर को चोरों ने बंद कर दिया। चोर टावर से कीमती केबिल चुरा ले गए। सदर कोतवाली पुलिस ने साइट टेक्नीशियन विजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। साइट टेक्नीशियन विजय कुमार ने बताया कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को दूरसंचार मंत्रालय ने 4 जी ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस सर्विसेज प्रदान किए जाने के लिए लाइसेंस दिया है। मुख्य सचिव के आदेश पर ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल टावर की स्थापना का कार्य चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत कंपनी की एनएलडी एजी 2 साइट खखरा चौराहा गोला रोड़ पर है। रविवार की सुबह अज्ञात लोग साइट पर पहुंचे और ताला तोड़कर साइट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इससे साइट बंद हो गई। 18 फिट लाल व काले रंग का केबिल भी चोरी कर लिया। इससे लखीमपुर, भंसड़िया, छाउछ, रमुआपुर, सेहरूआ, सलेमपुर, राजापुर क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। कंपनी की 4 जी नेटवर्क की 56 साइट व 5 जी नेटवर्क की 36 साइट डाउन हो गई। जिससे उनके उपभोक्ता प्रभावित हुए और कंपनी को 19,246 जीबी डाटा की क्षति हुई। काफी प्रयास करने पर कई घंटे बाद साइट शुरू हो सकी। उन्होंने इस घटना में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की संभावना जताते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।