खूबचन्द हत्याकांड में आरोपी पिता, पुत्रो का भेजा चालान
Lakhimpur-khiri News - हैदराबाद के कन्हैयागंज गांव में सिंचाई के लिए डाली गई पाइप को लेकर ट्रैक्टर निकालने पर हुए विवाद में 60 वर्षीय खूबचन्द वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाद में नामजद आरोपी हरिशंकर वर्मा और उनके...

हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हैयागंज गांव में सिंचाई के लिए डाली गई पाइप के ऊपर से ट्रैक्टर निकालने पर पाइप फटने को लेकर हुए विवाद में घायल 60 वर्षीय खूबचन्द वर्मा की इलाज के दौरान लखनऊ के हॉस्पिटल में दसवें दिन मौत हो गई। इस मामले में नामजद आरोपी हरिशंकर वर्मा और उनके पुत्रों शोभित और रोहित को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। दरअसल रास्ते पर सिंचाई के लिए पाइप हरिशंकर ने डाली थी। जिस पर मृतक खूबचन्द पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर व थ्रेसर निकाला था। ट्रैक्टर निकालने से पाइप फट गया था। इससे विवाद शुरू हुआ। विवाद गाली गलौज से शुरु होते हुए मारपीट तक पहुंच गया था।
आरोप है कि एक पक्ष के खूबचन्द को विपक्षियों ने एक जुट होकर रास्ते पर लाठी डंडो से मारापीटा था। इससे उसे अंदरूनी गम्भीर चोंटे आई थीं। पुलिस में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध चार-चार लोगों को मारपीट के मामले में नामजद कराया था। एसओ प्रवीर गौतम ने बताया कि तीन आरोपियों का चालान भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।