बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक महिला सब्जी खरीदने गई थी, जब एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के बेटे ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया है,...

लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह सब्जी बाजार पहुंची थी। ऐसे में एक बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर घायल हालात में जिला अस्पताल इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा। जहां महिला की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी राम कुमार की 70 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी बुधवार की सुबह करीब 11 बजे एलआरपी क्षेत्र में लगने वाली सब्जी बाजार में खरीदारी करने गई थी। रास्ते में एक बाइक सवार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायल हालात में महिला पुलिस ने जिला अस्पताल एंबुलेंस से भिजवाया। यहां पर शाम करीब सात बजे उर्मिला देवी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के बेटे रिंकू ने बताया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं। आरोप है कि उनकी मां करीब छह घंटे अस्पताल में रहीं, ऐसे में डाक्टरों की लापरवही के चलते उनकी मां की मौत हो गई। आरोप है कि यदि समय रहते उनकी मां का इलाज शुरू कर दिया जाता तो हो सकता था कि उनकी जान बच जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।