फरधान में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के फरधान में रविवार को एक ऑटो रिक्शा को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई और तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लालपुर बैरियर के निकट हुई, जहां ऑटो सवारियों को लेकर...

फरधान। लखीमपुर के फरधान में एनएच-730 पर रविवार दोपहर सवारियां लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसा फरधान थाना क्षेत्र के लालपुर बैरियर के निकट कृष्णा सिटी के सामने हुआ। बताया जाता है कि रविवार दोपहर लखीमपुर शहर की तरफ एक ऑटो सवारियों को बिठाकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे की तरफ से आ रही पिकअप ने ऑटो को तेज टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बुजुर्ग को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अवधेश कुमार निवासी भदूरा गांव और 60 वर्षीय वीरेंद्र निवासी परसेहरा थाना फरधान के रूप में हुई है। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।