UP Secondary Teacher Union Meeting Highlights Achievements and Upcoming Conference शिक्षकों ने बैठक कर संगठन की उपलब्धियां गिनाई, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Secondary Teacher Union Meeting Highlights Achievements and Upcoming Conference

शिक्षकों ने बैठक कर संगठन की उपलब्धियां गिनाई

Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की बैठक कृषक समाज इंटर कॉलेज में हुई। संघ की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वार्षिक सम्मेलन 15-17 अप्रैल को बरेली में होगा, जिसमें अधिक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने बैठक कर संगठन की उपलब्धियां गिनाई

गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को कृषक समाज इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ की उपलब्धियों के साथ ही आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया गया। बैठक का संचालन करते हुए शिक्षक संघ के जिला महामंत्री वीर प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का वार्षिक सम्मेलन संजय कम्युनिटी हाल सिविल लाइंस बरेली में 15, 16 और 17 अप्रैल को होगा। जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों की प्रादेशिक सम्मेलन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करना है। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक पार्षद ओमप्रकाश यादव, पीडी भारती इण्टर कॉलेज मोहम्मदी के प्रधानाचार्य श्याम कुमार वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, दिनेश कुमार, राममिलन, जिला कोषाध्यक्ष दर्शन गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे। इस दौरान दिनेश राज, राकेश वर्मा, बृजेन्द्र कुमार, अरुण कुमार पांडे, उमेश तिवारी, हरीश कुमार, उमेश कुमार, रमेश कुमार, देवेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।