Viral Video of Dance at Holi Celebration in Mohammadi Sparks Investigation तहसील परिसर के होली मिलन में नर्तकियों का डांस, जांच के आदेश, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsViral Video of Dance at Holi Celebration in Mohammadi Sparks Investigation

तहसील परिसर के होली मिलन में नर्तकियों का डांस, जांच के आदेश

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान नर्तकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस कार्यक्रम में कई अधिकारी और नेता शामिल थे। अब एसडीएम ने मामले की जांच शुरू की है। आयोजन के दिन वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 March 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
तहसील परिसर के होली मिलन में नर्तकियों का डांस, जांच के आदेश

मोहम्मदी। तहसील परिसर में एक संगठन की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में नर्तकियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान तहसील के कई अधिकारी, नेता और बार एसोसिएशन के लोग भी थे। अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है। एसडीएम को इस मामले की जांच करनी है। वारयल वीडियो 20 मार्च का बताया जाता है। मोहम्मदी तहसील परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक के साथ अन्य तमाम लोग भी थे। बताया जाता है कि शुरुआत में सामान्य ढंग से कार्यक्रम चला। लोगों ने गीत गाए। बाद में अचानक आयोजन परिसर में डांसरों को बुला लिया गया। उन्होंने नृत्य शुरू करा दिया। पहले तो उन्होंने सामान्य गीतों पर डांस किया और फिर दूसरे किस्म के गीतों पर भी। इस आयोजन का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसडीएम डॉ अवनीश कुमार ने बताया आयोजन के दिन वह छुट्टी पर थे। घटना की जानकारी उन्हें लखनऊ में मिली थी। तहसीलदार प्रीति सिंह आवश्यक कार्य से लखीमपुर में थी। उनके विभाग का कोई अधिकारी आयोजन में मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही आयोजन को बंद कराया गया। बार संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसकी शिकायत बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।