मवेशियों का चारा लेने खेत गए युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - मैलानी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी 35 वर्षीय युवक अजय मवेशियों के चारा लेने खेत पर गया था। जहरीले जीव के काटने से वह गिर पड़ा। परिजनों ने उसे सीएचसी बाकेगंज ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो...

थाना मैलानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मवेशियों के चारा लेने खेत पर गया था। परिजन बताते हैं कि जहरीले जीव ने उसको काट लिया। इससे वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह फौरन इलाज के लिए युवक को सीएचसी बाकेगंज लेकर गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी काशीराम का 35 वर्षीय बेटा अजय मंगलवार की शाम मवेशियों का चारा लेने खेत पर गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब खेत की ओर परिजन पहुंचे तो युवक को संदिग्ध हालात में पाया। आनन-फानन में परिजन युवक को इलाज के लिए बांकेगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। यहा पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।