भाजपा साम्प्रदायिक बातें कर जनता का ध्यान हटाना चाहती है : अखिलेश
Lucknow News - निवेश वाली कम्पनियों से वसूला जा रहा कमीशन लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी

निवेश वाली कम्पनियों से वसूला जा रहा कमीशन लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति और साम्प्रदायिक बातें कर रही है। वह जनता के बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। निवेश से लेकर निर्माण कार्यो तक हर जगह लूट मची है। पूरी सरकार झूठ और लूट पर चल रही है। निवेश पर मिलने वाली इंसेंटिव में कमीशनखोरी है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि निवेश को लेकर उजागर भ्रष्टाचार बंटवारे का झगड़ा है। इसी लूट के लिए भाजपा सरकार सरकारी पैसे पर बड़े-बडे़ इन्वेस्टर मीट कराती है। स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर निर्माण हर जगह लूट मची है। घटिया सामानों की खरीद और फिर उनका आग में स्वाहा हो जाना आम बात है। कोई भी अस्पताल, मेडिकल कालेज भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार से नहीं बचा है। भ्रष्टाचार और लूट में सरकार का संरक्षण है। इस सरकार में सड़कें और एक्सप्रेस परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ। समाजवादी सरकार में विश्वस्तरीय सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे रिकार्ड समय में बनाई गयी। यह सड़क देश के लिए एक उदाहरण है। वही भाजपा सरकार ने जो बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे बनाया उसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ। उसमें मानक से समझौता किया हुआ। प्रधानमंत्री जी के उद्घाटन के बाद ही एक्सप्रेस वे टूट गया। इसी तरह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण में अभी भी गोरखधंधा चल रहा है। उसका निर्माण कार्य पूरा होने की तारीख कई बार बढ़ाई गई। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार से सभी परेशान है। थानों और तहसीलों में बिना पैसे से जनता का काम नहीं होता है। प्रदेश की जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन का अन्त कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।