15-Year-Old Girl Mysteriously Missing Family Accuses Businessman s Son of Abduction किशोरी लापता, ग्रामीणों का चौकी से लेकर थाना सुनगढ़ी तक हंगामा , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit News15-Year-Old Girl Mysteriously Missing Family Accuses Businessman s Son of Abduction

किशोरी लापता, ग्रामीणों का चौकी से लेकर थाना सुनगढ़ी तक हंगामा

Pilibhit News - 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। परिवार ने एक व्यापारी के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 18 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी लापता, ग्रामीणों का चौकी से लेकर थाना सुनगढ़ी तक हंगामा

15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के परिजनों ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र पर कार में बैठाकर किशोरी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने ग्रामीणों संग गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक पूरनपुर गेट पुलिस चौकी और थाना सुनगढ़ी में जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। किशोरी के पिता की तहरीर पर कार नंबर के आधार से थाना सुनगढ़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने थाना सुनगढ़ी पहुंचकर किशोरी के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। किशोरी की तलाश के पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी गुरूवार दोपहर चार बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के पिता के मुताबिक वह शौच को जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वापस नहीं आई। किशोरी के परिजन ग्रामीणों संग किशोरी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान गांव के बाहर वाईपास पर एक कार दिखाई दी। ग्रामीणों ने कार रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार को लेकर भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार पर ईट पत्थर भी बरसाए। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने कार का नंबर नोट करके पुलिस को दे दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने किशोरी की बरामदगी की मांग करते हुए पूरनपुर गेट पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर थाना सुनगढ़ी पहुंच गए। थाना सुनगढ़ी के बाहर भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पाण्डेय,एएसपी विक्रम दहिया तीन थानों की फोर्स के साथ थाना सुनगढ़ी पहुंचे। एसपी ने किशोरी के पिता और अन्य परिजनों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। देर रात किशोरी के पिता की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।