होली मिलन में बुंदेलखंड भवन बनाने का लिया गया संकल्प
Lucknow News - बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद ने एफिल क्लब में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी विजय कुमार और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन किया। कलाकारों ने होली गीत...

बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद की ओर से एफिल क्लब में होली मिलन समारोह धूमधाम से मना। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी विजय कुमार, विशेष अतिथि निदेशक पेंशन रविंद्र कुमार द्विवेदी, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, परिषद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी, शिव शंकर अवस्थी, अरविंद कुमार जैन, बनारसी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलन किया। सरस्वती वंदना अर्चना गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रीति सिंह, अनीता जैन, श्रद्धा लिटोरिया ने की। परिषद के महासचिव कैलाश जैन रहे। कलाकार रेणु शर्मा, अंजू अग्निहोत्री, आशा तिवारी, कीर्ति जैन, स्वरा त्रिपाठी आदि ने होली गीत, नृत्य प्रस्तुत किए। सभी ने फूलों की होली खेली। शीघ्र लखनऊ में बुंदेलखंड भवन बनाने का संकल्प सभी ने लिया। इस मौके पर महेंद्र कुमार तिवारी, डॉ. जितेंद्र तिवारी, महेंद्र भीष्म, सुरेंद्र अग्निहोत्री, केपी प्रजापति, आलोक जैन, बीके लिटोरिया, बीएस बुंदेला, सदानंद, सुधीर गुप्ता, संजय गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।