काम की खबर::राजकीय आईटीआई में 500 पदों के लिये कैंपस ड्राइव आज
Lucknow News - लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। सुजुकी मोटर्स 500 पदों पर चयन करेगी और चयनित अभ्यर्थियों को 15,067 मासिक मानदेय...

लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिये कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि गुजरात में अहमदाबाद स्थित सुजुकी मोटर्स 500 पदों पर चयन करेगी। इस ड्राइव में चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण के साथ 15,067 मासिक मानदेय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद दो वर्ष का आईटीआई एनसीवीटी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में 18 से 21 वर्ष की उम्र के 10 वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, आधार कार्ड समेत शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ सुबह 10 बजे आईटीआई में पहुंचना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।