होली व ईद मिलन समारोह में सुनाए गए लखनऊ के किस्से
Lucknow News - उच्च न्यायालय अधिकारी कर्मचारी संघ ने बुधवार को होली और ईद मिलन समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायमूर्ति एआर मसूदी की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें डॉ. हिमांशु बाजपेयी...

उच्च न्यायालय अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को होली और ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ न्यायमूर्ति एआर मसूदी और अन्य न्यायमूर्तिगण की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. हिमांशु बाजपेयी की दस्तानगोई रही, जिन्होंने लखनऊ के किस्से अपने अंदाज़ में बयान किया। इस दौरान न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा, न्यायमूर्ति राजीव सिंह, न्यायमूर्ति सौरभ लावणिया, न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी समेत भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संघ के महासचिव संजीव यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।