रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पर 9.47 लाख ठगी का केस
Lucknow News - - मोहनलालगंज थाने में आरोपित मुकदमा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मोहनलालगंज के मऊ में प्लाट

मोहनलालगंज के मऊ में प्लाट दिलाने का झांसा देकर दिल्ली के व्यवसायी चंद्रसेन चौबे से 9.47 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज थाने में रियल एस्टेट कंपनी एचके इंफ्रा विजन प्रालि. के निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक चंद्रसेन चौबे निलमथा के रहने वाले हैं। दिल्ली के आरके पुरम में रहकर वह व्यवसाय करते हैं। उनका आरोप है कि वर्ष 2016 में एचके इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय से 1800 वर्ग फीट प्लाट का सौदा किया था। उन्हें 9.47 लाख रुपये दे दिए गए। इसके बाद भी उन्होंने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। रजिस्ट्री के लिए कहा तो टाल मटोल करने लगे। विरोध पर धमकी दी और रुपये वापस करने से भी मना कर दिया। इसके बाद डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से मिले। उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।