महाकुंभ पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर हो कार्रवाई
Lucknow News - अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन महाकुम्भ के बारे में अनर्गल

महाकुम्भ पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौपा। परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ पवनपुत्र बादल के नेतृत्व परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के बारे में अनर्गल प्रलाप ठीक नहीं। सनातन परम्परा के महाकुम्भ को देश के कुछ लोगों ने षड़यंत्रपूर्वक बदनाम करने का प्रयास किया। महाकुंभ के बारे में नकारात्मक बयान दिये। ऐसे वक्तव्य संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। परिषद के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बृजनंदन राजू ने कहा कि महाकुंभ पर बयान देकर इन नेताओं ने करोड़ों सनातनधर्मियों का अपमान किया है। उनकी आस्था को ठेस पहुंचाया है। इस अवसर पर परिषद के महानगर अध्यक्ष निर्भय नारायण गुप्त, डा. नीतू शर्मा, ममता पंकज, राजीव वत्सल,ज्योति किरन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।