अखिलेश सत्ता के भूखे, सरकार बनती तो फिर सैफई में डांस कराते: ब्रजेश पाठक
Lucknow News - प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार की आठ साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में केवल भ्रष्टाचार था। वर्तमान सरकार ने बिजली,...

आठ वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आठ वर्ष में हुआ चहुमुंखी विकास नहीं दिखायी दे रहा है। जिस तरह रेगिस्तान में शुतुरमुर्ग अपना सिर गड़ाए रहता है उसी तरह यह भी हैं। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया सत्ता के भूखे हैं। उनकी सरकार होती तो फिर सैफई में डांस करा रहे होते। उप मुख्यमंत्री ने यह बात मंगलवार को सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्कर्ष के वर्ष कार्यक्रम में प्रेसवार्ता में कही। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की सरकार में केवल भ्रष्टाचार व घोटाला होता था। खनन घोटाला, जमीन घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में उनके खनन विभाग के एक राज्यमंत्री को घोटाले की वजह से हटाया गया। फिर तीन दिन बाद उसी मंत्री को उनके नेता ने गले लगाया। फिर उसे कैबिनेट मंत्री बना दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया। इसमें 100 देशों के 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली पानी सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था तथा विकास के मामले में प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में अभूतपूर्व काम हुआ है। पहले सड़कें टूटी थीं। अब चमचमा रही हैं। पिछली सरकार में सड़कों की बदहाली की वजह से आने जाने में लोगों का बहुत समय लग रहा था। लेकिन समय के साथ गाड़ियों के मेंटीनेंस का खर्च भी बच रहा है।
-------------------------
गांवों को 18 घंटे, तहसीलों को 22 घंटे और शहरों को 24 घंटे मिल रही बिजली
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गांवों को बिजली ही नहीं मिलती थी। शहर व तहसीलों में भी बिजली की स्थिति खराब थी। अब प्रदेश के सभी 75 जिलों के सभी गांवों कों नियमित रूप से 18 घंटे बिजली मिल रही है। तहसीलों को 22 तथा शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी ही नहीं देश भर के गांवों में जल जीवन मिशन से हर घर जल पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प किया गया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में केवल 1.12 लाख बच्चे सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ते थे। आज 1.92 लाख बच्चे पढ रहे हैं। नकल माफिया का यूपी से सफाया हो गया है। विश्वविद्यालय दोगुने हो गए हैं।
-----------------------------------
जिला अस्पतालों में 208 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी जिला अस्पतालों में 208 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। गांवों में जाकर बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। शिशु व मातृ मृत्यु दर में बहुत सुधार हुआ है। पहले प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कालेज थे। आज प्राइवेट व सरकारी मिलाकर कुल 80 मेडिकल कालेज हो गए हैं।
-----------------------
पहले गाड़ियों में बंदूकें लेकर माफिया घूमते थे
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में गाड़ियों में बंदूकें भरके माफिया घूमते थे। विधान सभा आते थे। हमारी सरकार ने माफिया का सफाया कर दिया। अब अमीनाबाद, हजरतगंज के व्यापारी अपनी दुकानें रात में बंद करने के बाद गंज में आइसक्रीम खाने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गुंडों माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।