लखनऊ सुपर जायंट्स का आज गुजरात टाइटंस से मुकाबला
Lucknow News - आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होने वाला है। निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी से एलएसजी को जीत की उम्मीद है। गुजरात ने चार मैच जीते हैं और उनकी टीम में मजबूत खिलाड़ी हैं।...

धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के निकोलस पूरन का खेल देखने को क्रिकेट प्रेमी बेताब हैं। शनिवार को एक बार फिर वह अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। एलएसजी अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस बार उसके सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार होने से मुकाबला रोमांच के शिखर पर पहुंचने के भी आसार हैं। एलएसजी टीम में आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। फार्म में चल रहे निकोलस पूरन को रोकना ही गुजरात के लिए सबसे अहम होगा। ऑरेंज कैप की दौड़ में वह सबसे आगे चल रहे हैं। 225 रनों के स्ट्राइक रेट से खेल रहे पूरन अकेले ही एलएसजी को जीत दिलाने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रन ठोक चुके हैं। 53 रनों की औसत से खेल रहे मिचेल भी गुजरात के लिए मुसीबत बन सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर बेहतरीन गेंदबाज कर रहे हैं। दिग्वेश राठी की घूमती गेंदों ने भी विरोधी टीमों को खासा परेशान किया है। 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत से प्रशंसकों को जिस आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद रही है, वह अब तक उस पर खरे नहीं उतर सके हैं। ऐसे में वह शनिवार को यहां पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी फार्म पाने की कोशिश करेंगे।
आईपीएल में पांच मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने अभी तक चार मुकाबले जीते हैं। गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनका शानदार कंबीनेशन रहा है। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी किसी भी टीम को सस्ते में समेट सकती है। पांच मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। साई किशोर भी उनका साथ देने में पीछे नहीं है। किशोर ने पांच मैच में 13.30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है। पांच मैच में 54.60 की औसत से उन्होंने 273 रन बनाए हैं और आरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन के पीछे हैं। जोस बटलर और कप्तान गिल अब तक सभी मुकाबलों में टीम के लिए खेवन हार साबित हुए हैं। दोनों टीमें ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें चार में गुजरात ने जीत दर्ज की है जबकि एक में एलएसजी को जीत मिली है। इकाना स्टेडियम पर एलएसजी और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। दोनों टीमों के खिलाड़ी ने बल्लेबाजी पर विशेष फोकस किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।