जेल में बंदियों की आंखों की जांच कर दिए चश्मा
Agra News - भारत विकास परिषद उड़ान शाखा ने जिला कारागार में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 300 बंदियों की आंखों की जांच की गई। 60 बंदियों को चश्मा और दवाएं प्रदान की गईं। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने इस...

भारत विकास परिषद उड़ान शाखा द्वारा जिला कारागार में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 300 बंदियों की आंखों की जांच की गई। 60 बंदियों को चश्मा एवं दवाएं वितरित कर समुचित उपचार दिया गया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने भारत विकास परिषद उड़ान शाखा के प्रयास की सराहना की। शाखा के अध्यक्ष अवधेश गोयल एवं सचिव रोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, मनोज शर्मा, कमल गुलाटी आदि द्वारा बंदियों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किए गए। साथ ही कारागार बंदी जीवन सुधार संस्था के सोमदेव सारस्वत, जिला मंत्री अलोक आर्य, सचिव पुष्पेंद्र सिसौदिया, कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल द्वारा बंदियों को आंखों की दवाएं वितरित की गई। इस दौरान जेलर बृजकिशोर गौतम, नागेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।