कंपनी में निवेश के नाम पर तीन लाख ठगे
गांव के ही व्यक्ति ने एक कंपनी के बारे में भरोसा दिलाकर कराया ज्वाइन पुलिस

हल्द्वानी। काठगोदाम निवासी एक व्यक्ति को फर्जी कंपनी में निवेश करके कमीशन का लालच देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में कनियाना, थाना लोहाघाट हाल हरिपुर गांगू थाना काठगोदाम निवासी व्यक्ति ने कहा कि उसके गांव के ही लक्ष्मण राम ने उसे एक कंपनी के बारे में बताया और ज्वॉइन करने का दबाव बनाया। भरोसा दिया कि उसे कंपनी से अच्छा मुनाफा मिलेगा। इस पर पीड़ित ने कंपनी ज्वाइन की ओर 3 लाख रुपये खाते में डाल दिए। इसके बाद न तो कोई कमीशन आया न ही पीड़ित के कहने पर पैसे वापस किए। पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र दिया, लेकिन जांच की बात कहकर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़ित मामले में कोर्ट की शरण में गया। काठगोदाम एअसो दीपक बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।