Fatal Motorcycle Accidents Two Riders Killed in Separate Incidents in Raebareli and Kakori बेकाबू बाइक पलटी, युवक को रौंदता निकला ट्रक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Motorcycle Accidents Two Riders Killed in Separate Incidents in Raebareli and Kakori

बेकाबू बाइक पलटी, युवक को रौंदता निकला ट्रक

Lucknow News - रायबरेली रोड पर एक बाइक हादसे में आदर्श तिवारी की मौत हो गई जब उसकी बाइक पलट गई और ट्रक ने उसे रौंद दिया। वहीं, काकोरी में सुधांशु पाल की कार से टक्कर में मौत हुई। दोनों घटनाओं के बाद आरोपित ड्राइवरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बाइक पलटी, युवक को रौंदता निकला ट्रक

रायबरेली रोड स्थित कल्ली बाजार में गुरुवार देर रात बेकाबू बाइक पलट गई। बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जिसे बगल से गुजर रहे ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। कल्ली पश्चिम के अमोल निवासी आदर्श तिवारी (22) निजी ड्राइवर थे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैट ग्रुप) के जिला महामंत्री अजय तिवारी ने बताया कि आदर्श की बाइक खराब हो गई थी। गुरुवार देर रात वह तेलीबाग से दोस्त की बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे आदर्श कल्ली बाजार पहुंचा था, तभी बाइक बेकाबू होकर पलट गई। आदर्श बाइक से छिटककर सड़क पा जा गिरे और बगल से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीच आ गए। राहगीरों की चीख-पुकार पर ट्रक ड्राइवर भाग गया। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आदर्श अविवाहित था। उसके मोबाइल से पिता मनोज को हादसे की सूचना दी गई। ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर आरोपित ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

कार की टक्कर से युवक की मौत

काकोरी। जॉगस पार्क चौराहे के पास गुरुवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार सुधांशु पाल (32) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के मुताबिक पारा के कांशीराम कॉलोनी निवासी सुधांशु पाल गुरुवार रात बाइक से आईआईएम रोड चौराहे की तरफ जा रहे थे। रात 8:30 बजे जॉगर्स पार्क चौराहे के पास पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए, जहां सुधांशु पाल की मौत हो गई। परिवार में पिता मजदूर रामसेवक, मां मनोरमा व भाई प्रियांशु हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।