Fire Outbreak in Amousi s Bread-Rusk Factory Claims Lives Investigation Ongoing अमौसी की ब्रेड फैक्ट्री आधी रात के बाद फिर धधकी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Outbreak in Amousi s Bread-Rusk Factory Claims Lives Investigation Ongoing

अमौसी की ब्रेड फैक्ट्री आधी रात के बाद फिर धधकी

Lucknow News - रात डेढ और सुबह सात बजे फिर फैक्ट्री धधकी, दमकल कर्मियों ने किया काबू नोट

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
अमौसी की ब्रेड फैक्ट्री आधी रात के बाद फिर धधकी

अमौसी के गंगानगर में ब्रेड-रस्क फैक्ट्री में रात डेढ़ और सुबह सात बजे फिर आग धधकी। हालांकि फायर कर्मियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। उसे आगे बढ़ने नहीं दिया। एहतियातन रविवार सुबह 10-11 बजे तक दमकल मौके पर खड़ी रहीं। उधर, फैक्ट्री में दूसरे तल पर रखे कंटेनरों में कौन सा केमिकल था? जिसकी वजह से आग और धुआं इतना भयावह हुआ। अग्निशमन टीम 24 घंटे बाद भी इसका पता नहीं लगा सकी है। शनिवार रात आठ बजे दमकल और एसडीआरएफ कर्मियों ने मालिक अखिलेश और कर्मी अबरार के शव निकाल लिए थे।

इसके बाद लाइव डिटेक्टर की मदद से बेसमेंट, भूतल और ऊपर के दोनों तलों में किसी के फंसे होने की आशंका से देर रात तक सर्च आपरेशन चलाया। हालांकि फैक्ट्री में कोई अन्य कर्मचारी या व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ टीम के प्रभारी जितेंद्र की निगरानी में आयी टीमें रवाना हो गई। वहीं, दमकल की टीमें रविवार सुबह तक मौके पर रहीं। दमकल की टीम ने अग्निकांड की जांच शुरू कर दी है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से लगी थी। हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही फैक्ट्री में रखे कंटेनरों में कौन का केमिकल था? उस केमिकल के कारण काला और दमघोंटू धुआं चारों ओर फैल गया था। चूंकि फैक्ट्री मालिक की खुद मौत हो गई। इस लिए केमिकल के बारे में कोई बताने वाला नहीं था। फैक्ट्री मालिक अखिलेश के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे और परिवारीजन से केमिकल के बारे में सोमवार को पूछताछ कर जांच की जाएगी। 24 घंटे बाद भी केमिकल की जांच नहीं फैक्ट्री में भारी मात्रा में कंटेनरों में रखा ज्वलनशील केमिकल कौन सा था? अग्निशमन टीम इसकी जांच नहीं कर सकी है। अग्निकांड के बाद रविवार को भी कोई टेक्निकल टीम इसकी जांच के लिए नहीं पहुंची। यह भी बड़ा सवाल है। जिस केमिकल के कारण अग्निकांड इतना बड़ा हुआ कि मालिक समेत दो लोगों की जान चली गई। मोहल्ले वाले 24 घंटे बाद भी दहशत में हैं। अग्निकांड का वह भयावह मंजर देखकर अभी भी लोग सहम रहे हैं। ऐसे में दमकल विभाग और पुलिस जांच की दिशा में घोर लापरवाही बरत रही है। 15 घंटे बाद कई घरों और दुकानों में लौटे लोग अग्निकांड के दौरान आग की विकराल लपटें देखकर गंगानगर कालोनी के लोग दहशत में थे। मोहल्ले में रहने बब्लू अपनी फ्रूट कार्नर, जनरल स्टोर संचालक नौशाद और सुधांशु अपनी दुकाने बंद करके चले गए थे। वहीं, फैक्ट्री के पास में रहने वाली हसरती, अहमद और कुछ अन्य लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गए थे। यह सभी रविवार दोपहर अपनी दुकानों और घरों में लौटे। पूरी मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।