फ्लैट दिलाने का झांसा देकर हड़पे 25 लाख
Lucknow News - कैसरबाग कोतवाली में एक महिला ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। महिला ने तीन आरोपितों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे एक फ्लैट दिखाया और 29 लाख रुपये में सौदा...

कैसरबाग कोतवाली में महिला ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। घसियारी मण्डी निवासी सना सिद्दीकी के मुताबक फ्लैट खरीदने के लिए वह प्रयास कर रही थी। इस बीच इन्दिरानगर निवासी हसीन अहमद, सआदतगंज निवासी मो. तलहा और रजी से पहचान हुई। आरोपितों ने एक फ्लैट दिखाते हुए 29 लाख में सौदा किया। जिसके बाद सना ने करीब 25 लाख रुपये चेक और आरटीजीएस के जरिए दिए। इसके बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की गई। तकादा करने पर आरोपितों ने चेक दिया था। जो बाउंस हो गया। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।