Fraudulent Assistant Professor Arrested for Extorting Money from 41 Candidates in UP लखनऊ के कई अभ्यर्थियों को ठगा था सहायक प्रोफेसर ने, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudulent Assistant Professor Arrested for Extorting Money from 41 Candidates in UP

लखनऊ के कई अभ्यर्थियों को ठगा था सहायक प्रोफेसर ने

Lucknow News - 41 अभ्यर्थियों से वसूली थी रकम आयोग का कर्मचारी बताकर झांसे में लिया था लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के कई अभ्यर्थियों को ठगा था सहायक प्रोफेसर ने

-41 अभ्यर्थियों से वसूली थी रकम -आयोग का कर्मचारी बताकर झांसे में लिया था

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में खुद को कर्मचारी बताकर केकेसी के सहायक प्रोफेसर विपिन कुमार यादव ने लखनऊ के कई अभ्यर्थियों को ठगा था। विपिन ने गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ से पूछताछ में कई खुलासे किए। पुलिस अब विपिन कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

विपिन कुमार ने कुबूला कि चयन आयोग के कुछ लोगों ने उसे पर्चा आउट कराने की बात कही थी। एसटीएफ अब इन कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही विपिन के बयान की सच्चाई को भी परख रही है।

एसटीएफ ने सहायक प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का पर्चा आउट कराकर उसे पढ़ाने के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपये वसूलने में विपिन को गिरफ्तार किया था। विपिन ने बताया कि जब वह पर्चा नहीं आउट करा पाया तो उसने परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर रुपये वसूलना शुरू कर दिया था। विपिन की गिरफ्तारी के बारे में जब केकेसी के दूसरे शिक्षकों को पता चला तो सब हैरान रह गए। अब खुलासा हुआ है कि उसने लखनऊ के भी कई अभ्यर्थियों को अपना शिकार बनाकर वसूली की थी।

41 पीड़ितों का नाम एफआईआर में

एसटीएफ के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह ने इस मामले में चिनहट कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में 41 पीड़ितों का नाम दिया गया, जिनसे आरोपी विपिन कुमार यादव ने वसूली की थी। इन पीड़ितों ने रुपये देने के बाद उसका स्क्रीन शॉट भी विपिन को व्हाटसएप किया था। विपिन के मोबाइल से ही पता चला था कि उसने कितने लोगों से वसूली कर ली थी।

रिमाण्ड पर लेगी विपिन को

एसटीएफ के एएसपी लाल प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में कई और जानकारियां जुटाई जा रही है। विपिन के साथ इस जालसाजी में कोई और शामिल था, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।