ठेके पर देखरेख की जिम्मेदारी से पार्क हो रहे चौपट
Lucknow News - महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद अमित कुमार चौधरी ने पार्कों की सफाई और देखरेख की जिम्मेदारी ठेके पर देने की आलोचना की है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर पार्कों की खराब हालत पर ध्यान देने का अनुरोध...

महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड के पार्षद अमित कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि पार्कों की सफाई और देखरेख की जिम्मेदारी ठेके पर देने से और चौपट हो गई है। नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र देकर शहर के पार्कों की बदहाली पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। पार्षद ने कहा कि जब से पार्कोँ के संरक्षण का कार्य प्राइवेट ठेकेदारों को दिया गया है तब से पार्कों की बदहाली शुरू हो गई है। न तो वहां सफाई हो रही है और न ही उनकी देखभाल की जा रही है। पार्कों की खराब हालत पर जनता पार्षदों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे सवाल पूछ रही है। नगर निगम में दो उद्यान अधीक्षक हैं। उनको सिर्फ वीआईपी पार्कों की चिंता रहती है। नगर आयुक्त से अनुरोध है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।