Gopeshwar Nath Mahadev Decorated with Silver at Malihabad Goshal 18 किलो चांदी से हुआ गोपेश्वर महादेव का शृंगार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGopeshwar Nath Mahadev Decorated with Silver at Malihabad Goshal

18 किलो चांदी से हुआ गोपेश्वर महादेव का शृंगार

Lucknow News - मलिहाबाद, संवाददाता। श्री गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद में विराजे गोपेश्वर नाथ महादेव अब रजत शृंगार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 March 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
18 किलो चांदी से हुआ गोपेश्वर महादेव का शृंगार

मलिहाबाद, संवाददाता। श्री गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद में विराजे गोपेश्वर नाथ महादेव अब रजत शृंगार युक्त रहेंगे। करीब 250 वर्ष पुराने गोपेश्वर नाथ महादेव जी का गोशाला से जुड़े रस्तोगी परिवार ने चांदी से शृंगार कराया है। रस्तोगी परिवार ने करीब 18 किलो चांदी से गोपेश्वर नाथ शिवलिंग के ऊपर चांदी का घट लगाया। वहीं शिवलिंग को चारो ओर से नक्काशीदार चांदी से सजाया गया। बाबा को चांदी का मुकुट और त्रिशूल भी अर्पित किया। गोशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि रजत शृंगार में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में मात्र तीन गायों से इस गोशाला की शुरुआत हुई थी। जिसमें अब तक लगभग पांच हजार गायों को संरक्षण प्राप्त हो चुका है। बाबा के अभिषेक व रजत शृंगार कार्यक्रम में संरक्षक संजीव गर्ग, संजय गर्ग, सुशील शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पंकज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।