अब गोरखपुर तक नहीं जाएगी मैलानी एक्सप्रेस
Lucknow News - लखनऊ। गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य

लखनऊ। गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते मैलानी एक्सप्रेस का संचालन अब पीलीभीत से गोमती नगर स्टेशन के बीच ही किया जाएगा। उधर, दो जोड़ी ट्रेनों में एचएलबी कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते पीलीभीत से 03 मई चलने वाली गाड़ी संख्या 15010(मैलानी एक्सप्रेस) पीलीभीत से गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में गोरखपुर से 04 मई तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-पीलीभीत के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। उधर, 7 जुलाई से ट्रेन नंबर 22131/22132(अप-डाउन) पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस और 3 जुलाई से 11037/11038(अप-डाउन) पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में एलएचबी रेक लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों की कोच रेक संरचना 20 कोच की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।