शादी का झांसा देकर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे पौने तीन लाख
Lucknow News - एक महिला ने इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके घर ले जाकर शोषण किया। युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और 2.74 लाख रुपये मांगकर बंधक बना लिया। पीड़िता की...

- इंटाग्राम पर दोस्ती कर फंसाया, बंधक बनाकर, पीटा - रहीमाबाद थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती कर युवक ने शादी का झांसा दिया। अपने घर ले जाकर उसका शोषण कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बंधक बनाकर पीटा और पौने तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक उसके बहनोई, पिता समेत चार के खिलाफ रहीमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए युवक से दोस्ती हुई। उसने बताया कि वह बाराबंकी के हैदरगढ़ दतौली का रहने वाला राम मोहन है। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। उसने मुलाकात हुई तो उसने अपने बहनोई और गांव में रहने वाली महिला दयावती से मुलाकात कराई। राम मोहन ने शादी का झांसा दिया। परिवारीजन से मुलाकात कराने की बात कहकर अपने घर ले गया। वहां शोषण कर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद राममोहन उसके पिता नन्हू, बहनोई और दयावती ने मिलकर बंधक बना लिया। रुपयों की मांग की। विरोध पर पीटा। इसके बाद खाते में 2.74 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद छोड़ा। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की बात कहकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किसी तरह वहां से छूटकर भागी। घरवालों को घटना की जानकारी देकर रहीमाबाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।