LDA Launches Anant Nagar Housing Scheme 1 5 Lakh Homes and Edu-Tech City Development अनंत नगर आवासीय योजना में उच्च से लेकर अल्प आय वर्ग के होंगे आवास, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Launches Anant Nagar Housing Scheme 1 5 Lakh Homes and Edu-Tech City Development

अनंत नगर आवासीय योजना में उच्च से लेकर अल्प आय वर्ग के होंगे आवास

Lucknow News - एलडीए की अनंत नगर आवासीय योजना में 8 सेक्टर बनाए जा रहे हैं, जिसमें 1.5 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। पंजीकरण प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगी। 100 एकड़ में एडु-टेक सिटी का विकास भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
अनंत नगर आवासीय योजना में उच्च से लेकर अल्प आय वर्ग के होंगे आवास

मोहान रोड स्थित एलडीए की अनंत नगर आवासीय योजना में आठ सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इनमें से चार सेक्टर कलियाखेड़ा और चार प्यारेपुर गांव में अर्जित भूमि पर बनाए जा रहे हैं। यहां पर भूखंड लेने के लिए शुक्रवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलडीए की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। अनंत नगर योजना में वर्तमान में एक से डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर ग्रुप हाउसिंग के 60 प्लाट्स में 10 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे। इसमें लगभग 50 हजार लोगों को आवासीय सुविधा दी जाएगी। यहां पर अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें लगभग 25 हजार लोग अध्यासित होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 3 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें 15 हजार लोग को आवासीय सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 4 हजार आवासीय भूखंडों में लगभग 20 हजार लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। अनंत नगर में 130 एकड़ भूमि में पार्क विकसित किए जाएंगे। इसमें 18 बड़े पार्क होंगे। इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए 180018005000 टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

100 एकड़ में एडु-टेक सिटी बनेगी

अनंत नगर आवासीय योजना में 100 एकड़ में एडु-टेक सिटी का विकास किया जाएगा। इसमें लगभग 10 हजार विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए हॉस्टल एवं फैकल्टी भवन का निर्माण किया जाएगा। एडु-टेक सिटी को प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन, टेक्निकल व मेडिकल एजुकेशन के हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

योजना में ये होंगे सेक्टर

आकाश खंड, आलेख खंड, आशीष खंड, आभास खंड, आलोक खंड, आदर्श खंड, आदित्य खंड, आमोद खंड

योजना से जुड़े मुख्य पहलुओं पर एक नजर

- इस योजना में लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है।

- डेढ़ लाख लोगों को इसमें आवासीय सुविधा मिलेगी।

- इसमें 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण 60 प्लॉट्स में करने का प्रावधान किया गया है।

- ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है।

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3 हजार आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध होगी।

- 100 एकड़ में एडुटेक सिटी का भी विकास करना योजना में प्रस्तावित किया गया है।

- 4 हजार आवासीय भूखंडों में 20 हजार लोगों को आवासीय सुविधा तथा 130 एकड़ भूमि में पार्क का विकास भी इस आवासीय स्कीम में प्रस्तावित है।

पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण के लिए विवरण पुस्तिका चार अप्रैल 2025 से तीन मई 2025 तक 1100/ रुपये (जीएसटी सहित) का ऑनलाइन भुगतान कर www.Idaonline.co.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। एलडीए की वेबसाइट www.Idaonline.co.in पर आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन फॉर्म के साथ आवेदक/आवेदकों की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कैन हस्ताक्षर, आरक्षण श्रेणी का प्रमाण पत्र, पंजीकरण पुस्तिका में दिए गए प्रारूप पर शपथ पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी। पंजीकरण पुस्तिका में संलग्न शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर आवंटन होने के पश्चात एलडीए कार्यालय के सिंगल विंडो काउंटर पर मूल रूप से जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा जिस नाम से आवेदन किया जा रहा है, उसी नाम का बैंक खाता विवरण में अंकित किया जाए।

तीन मई तक पंजीकरण करा सकते हैं

4 अप्रैल से अनंत नगर आवासीय योजना में पंजीकरण शुरू हो गया है

3 मई तक होंगे पंजीकरण, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए, अप्रवासी भारतीय आवेदन कर सकते हैं

लखनऊ में भूखंड या भवन न हो

आवेदक या उसके अपने परिवार के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, किसी स्थानीय निकाय, सहकारी समिति आदि से विकसित कॉलोनियों में कोई अपना भूखंड या भवन नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के अन्य किसी नगर व शहरी क्षेत्र में उपरोक्त अभिकरणों से विकसित कॉलोनियों में एक से अधिक भूखंड या भवन नहीं होना चाहिए।

भूखंडों का मूल्य एवं पंजीकरण धनराशि

भूखंड श्रेणी क्षेत्रफल (वर्गमीटर) आवंटन दर (प्रति वर्ग मीटर) अनुमानित मूल्य पंजीकरण धनराशि 5% (लाख रुपये में)

ए/19- 450 41,150 1,85,17,500 9,25,875

बी/105 288 41,150 1,18,51,200 5,92,560

सी/50 200 41,150 82,30,000 4,11,500

डी/39 162 41,150 66,66,300 3,33,315

ई/121 112.5 41,150 46,29,375 2,31,468

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।