लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कामकाज में बदलाव
Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर एक तथा स्तर दो के

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर एक तथा स्तर दो के अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने इनके काम काज में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह अर्जन, प्रभारी प्रवर्तन सेल तथा सतर्कता अधिकारी का काम करेंगे। उनके साथ उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह तथा रोहित सिंह को भी स्तर एक के अधिकारी के तौर पर लगाया गया है। संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम कानपुर रोड, रेल नगर, मानसरोवर योजना, लोक शिकायत का काम देखेंगे। जबकि राजीव कुमार को गोमती नगर एवं गोमती नगर विस्तार योजना की संपत्तियों का काम दिया गया है। वंदना पांडे सीतापुर रोड, जानकीपुरम एवं जानकीपुरम विस्तार योजना देखेंगी। माधवेश कुमार को ट्रांसपोर्ट नगर योजना का काम दिया गया है। मनोज सागर को व्यावसायिक संपत्तियों, बल्क सेल, स्कूल व संस्थागत संपत्तियों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभाकर सिंह नजूल अधिकारी को नजूल से संबंधित कार्य, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट तथा अर्बन सीलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उप जिलाधिकारी शशि भूषण पाठक को कैटल कॉलोनी तथा यूपी एनआरआई सेल का काम दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।