लखनऊ में बिजली खपत 1632 मेगावाट पहुंची, हांफने लगे ट्रांसफार्मर
Lucknow News - लखनऊ में गर्मी के कारण बिजली की खपत 1600 मेगावाट के ऊपर पहुंच गई है। 9 दिनों में 444 मेगावाट की वृद्धि हुई है। बिजली उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ रहा है और केबल फाल्ट व लाइन ब्रेकडाउन की...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिलचिलाती गर्मी के बीच लखनऊ में बिजली की खपत 1600 मेगावाट के ऊपर पहुंच गई है। शुक्रवार को बिजली की खपत 1632 मेगावाट थी, जोकि 17 अप्रैल को महज 1188 मेगावाट थी। यानि नौ दिन में 444 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई।
इससे बिजली उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। वहीं पीक आवर्स में बिजली की मांग बढ़ने पर केबल फाल्ट और लाइन ब्रेकडाउन भी बहुत हो रहे हैं। इससे शहर की बड़ी आबादी को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रोजाना औसतन 49 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई है। जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है। उम्मीद है कि मई में बिजली की खपत 2000 मेगावाट को पार कर जाएगी।
---------------------
लखनऊ में बिजली की मांग
कब बिजली की खपत (मेगावाट)
25 अप्रैल 1632
24 अप्रैल 1627
23 अप्रैल 1576
22 अप्रैल 1548
21 अप्रैल 1454
20 अप्रैल 1423
19 अप्रैल 1341
18 अप्रैल 1256
17 अप्रैल 1188
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।