घरेलू मैदान पर जीतने लखनऊ पहुंचे एलएसजी के सितारे
Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। अब टीम लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतने के लिए तैयार है। शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें हैं,...

सनराइजर्स हैदराबाद को उसके गढ़ में शिकस्त देकर आईपीएल के 18 वें संस्करण में पहली जीत का स्वाद चखने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम शुक्रवार को बुलंद हौसलों के साथ लखनऊ पहुंच गई है। हैदराबाद जैसी दिग्गज टीम को हराने के बाद एलएसजी के खिलाड़ी एक तरफ जहां आईपीएल में जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगे वहीं अपने घरेलू मैदान पर वह धमाकेदार प्रदर्शन कर समर्थकों की तालियां बटरोने को भी बेकरार होंगे। एक अप्रैल को होने वाले महामुकाबले में उनके सामने पंजाब किंग्स की टीम होगी। दोनों टीमें ही टीमें पूर्व निर्धारित शेडयूल के अनुसार शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अपनी तैयारियों को धार देने उतरेंगी। हैदराबाद पर मिली जीत से एलएसजी के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास दोगुना हो गया है। गेंदबाजों की कमी से जूझ रही एलएसजी टीम के प्रबंधन के साथ ही समर्थकों की निगाहें अब शार्दूल ठाकुर पर आ टिकी है। हैदराबाद में 34 रन देकर चार विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर का प्रदर्शन देख प्रबंधन उन्हें टीम के लिए संजीवनी मान रहा है। अपनी गेंदबाजी से वह एलएसजी के खेवनहार साबित हो सकते हैं। एलएसजी के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (70 रन, 26 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल कर विरोधी खेमे को चिंता बढ़ा दी है। हालांकि टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत अभी तक दोनों मुकाबलों में अपना जलवा नहीं बिखेर सके हैं। ऐसे में वह अपने घरेलू मैदान में धमाकेदार पारी खेल कर पुरानी लय जरूर पाना चाहेंगे। उधर पंजाब किंग्स भी लखनऊ में जीत के इरादे से उतरेगी। पंजाब की टीम बुधवार को राजधानी पहुंच गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।