Misleading Claims About Face Attendance App Addressed by Madhyanchal Vidyut Nigam फेस अटेंडेस ऐप से लगाएं हाजिरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMisleading Claims About Face Attendance App Addressed by Madhyanchal Vidyut Nigam

फेस अटेंडेस ऐप से लगाएं हाजिरी

Lucknow News - मध्यांचल विद्युत निगम ने स्पष्ट किया है कि फेस अटेंडेंस एप से किसी के बैंक खाते से पैसे नहीं निकल सकते। निगम की पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैल रही है कि एप के कारण पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
फेस अटेंडेस ऐप से लगाएं हाजिरी

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मध्यांचल विद्युत निगम ने बिजलीकर्मियों से कहा कि फेस अटेंडेंस एप से किसी के बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकल सकता। न ही किसी कर्मचारी का व्यक्तिगत डाटा हैक हो सकता है। निगम की पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि मोबाइल एप किसी अवैधानिक कार्यों से कोई संबंध नहीं है। सभी कर्मचारी निश्चित होकर मोबाइल एप से हाजिरी लगाएं।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फेशियल अटेंडेंस एप को लेकर एक भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि वृंदावन परीक्षण खंड में तैनात टीजी-2 शिफा फरहीन ने 23 अप्रैल को वृंदावन स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए यूपीआई से ₹200 रुपये का भुगतान करना चाहा, लेकिन बैलेंस न होने के कारण भुगतान नहीं हो सका। बैंक स्टेटमेंट निकालने का प्रयास करने किया। तब यह भ्रामक खबर फैलाई गई कि फेस अटेंडेंस एप के कारण उनके अकाउंट से पैसा निकल गया, जबकि बैंक स्टेटमेंट के अनुसार पूर्व में ही पैसे को खर्च कर दिया गया था। इसमें फेशियल अटेंडेंस एप की कोई भूमिका नहीं है, जिसकी पुष्टि अधीक्षण अभियंता गुरजीत सिंह ने की। साथ ही एक अन्य प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से संज्ञान में आया कि बिजली कर्मियों में यह भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि उनके द्वारा मोबाइल एप का प्रयोग करने पर उनका व्यक्तिगत डेटा हैक हो सकता है। बैंक से पैसा निकाल सकता है। जोकि गलत सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।