PM Modi s Aircraft Conducts Emergency Drill at Lucknow Airport रनवे के करीब आकर उड़ा पीएम मोदी का विमान!, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPM Modi s Aircraft Conducts Emergency Drill at Lucknow Airport

रनवे के करीब आकर उड़ा पीएम मोदी का विमान!

Lucknow News - लखनऊ एयरपोर्ट पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान आपात स्थिति के अभ्यास के लिए रनवे के करीब आया और फिर वापस उड़ गया। यात्रियों के लिए यह एक रोमांचकारी दृश्य था, हालांकि विमान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 29 March 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
रनवे के करीब आकर उड़ा पीएम मोदी का विमान!

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष विमान इंडिया वन रनवे के करीब तक आया, फिर वापस हवा में उड़ गया। टर्मिनल में मौजूद यात्रियों के लिए यह रोमांचकारी दृश्य था। हालांकि, विमान में प्रधानमंत्री नहीं थे। यह सिर्फ आपात स्थिति के लिए अभ्यास था। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार ऐसा अभ्यास बारी-बारी से सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर होता रहता है। यात्रियों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान जब अमौसी रनवे के करीब आता दिखा तो लोगों की उत्सुकता बढ़ गई। टर्मिनल में बोर्डिंग के बाद गेट तक पहुंचे यात्रियों की नजरें कांच के पार रनवे पर टिक गईं। प्रधानमंत्री का जहाज रनवे के बिलकुल करीब तक आया लेकिन पहिये कुछ इंच ऊपर हवा में ही रहे। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का जहाज वायुसेना की निगरानी में संचालित होता है। यह रूटीन मॉकड्रिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।