विशेष रजिस्ट्री शिविर से तो खुश पर गेट पर सख्ती से रोष
Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेष रजिस्ट्री शिविर में लोगों ने सराहना की, लेकिन मुख्यालय में प्रवेश के लिए सख्ती पर नाराजगी जताई। लोगों को कड़ी धूप में खड़ा होना पड़ा और गेट पर कई कठिनाइयों का सामना करना...

गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पर लगे विशेष रजिस्ट्री शिविर में आए लोगों ने शिविर की तो सराहना की पर एलडीए मुख्यालय में प्रवेश के लिए गेट पर की गई सख्ती से नाराजगी जताई। कहा कि जनता के कार्यालय में यह सख्ती अनावश्यक है। इस सख्ती से काफी परेशानी हुई, समय अलग से बर्बाद हुआ। प्रवेश पाने के लिए कड़ी धूप में खड़े होना पड़ा। कानपुर रोड स्थित अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आए अखिलेश शर्मा ने कहा कि शिविर में आने के लिए एलडीए कार्यालय के गेट नंबर एक पर गए तो वहां गार्ड ने प्रवेश देने से मना कर दिया। कहा कि गेट नंबर दो पर जाएं। वहां जाने पर सारे कागजात मांगे गए। उसकी तसल्ली के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। कहा कि इसके लिए धूप में उन्हें आधा घंटा खड़ा होना पड़ा। अपने आवास की रजिस्ट्री कराने के लिए अपनी पत्नी सहित कल्याणपुर से आए नरेंद्र कुमार वर्मा गेट नंबर दो से बेरोक-टोक अंदर तो आ गए। अंदर एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक लिया। आने का कारण पूछा और गेट पास मांगा। नरेंद्र के साथ आए उनके वकील ने कहा कि गेट पर किसी ने टोका नहीं और न ही पास गेट पास बनाया। इस पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें शिविर में जाने से यह कह कर रोक दिया कि पहले गेट पास लाओ, तब अंदर जाओ। इससे नरेंद्र और उनकी पत्नी को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शिविर में आए सुशील, राकेश कुमार आदि ने कहा कि यहां तो ऐसी सख्ती बरती जा रही है, जैसे यह जनता का कार्यालय न होकर किसी सेना का कार्यालय है। भला जनता के कार्यालय में इस तरह की सख्ती का कोई मतलब भी है।
384 आवंटियों के पक्ष में हुई रजिस्ट्री
एलडीए में लगे विशेष रजिस्ट्री शिविर में कुल 384 आवंटियों के पक्ष में संपत्ति की रजिस्ट्री की गई। शनिवार को शिविर के अंतिम दिन शाम सात बजे तक चले शिविर में 96 लोगों ने रजिस्ट्री कराई। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि यह शिविर 24 मार्च से प्राधिकरण मुख्यालय पर लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।