गोमतीनगर स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़े, जुगौली और भिठौली क्रॉसिंग पर आरओबी का हो निर्माण
Lucknow News - लखनऊ में सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में रेलवे ने विकास योजनाओं पर चर्चा की। रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि ने गोमतीनगर स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, और रेलवे...

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को हुई मंडलीय कमेटी की बैठक में रेलवे ने अपनी योजनाएं गिनाईं और जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। डीआरएम कार्यालय में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में समय से विकसित करने, गाड़ियों की संख्या बढ़ाने, भिठौली व जुगौली रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने, विभूतिखंड व विनयखंड एंट्री गेट के सुंदरीकरण का सुझाव दिया। मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव, बीकेटी में ओवरब्रिज के निर्माण और रेलवे ट्रैक किनारे सफाई व पौधे लगाए जाने का मुद्दा उठाया। इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर, डीआरएम गौरव अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के प्रतिनिधि ने लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत के बीच सेंचुरी एक्सप्रेस, लखनऊ-काठगोदाम के बीच नैनीताल एक्सप्रेस फिर चलाने की मांग उठाई। राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि ने पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, रेलवे की अतिरिक्त जमीन के कॉमर्शियल इस्तेमाल का सुझाव दिया। राज्यसभा सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि ने मल्हौर रेलवे स्टेशन पर आरओबी, मैलानी एक्सप्रेस व गोमतीनगर-गोरखपुर इंटरसिटी के ठहराव की मांग की।
ऐशबाग के लिए बाईपास लाइन का काम पूरा
अधिकारियों ने सांसदों को बताया कि ऐशबाग-मानक नगर (3.5 किमी) स्वतंत्र बाईपास लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के 58 अमृत स्टेशनों में से लखनऊ मंडल के कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें गोला गोकरणनाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामीनारायण छपिया और बलरामपुर का काम पूरा कर लिया गया है। गोरखपुर जं. स्टेशन एनएसजी-1 श्रेणी में शामिल हो गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ी है। सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
इन सांसदों व उनके प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए
- मंडलीय कमेटी के अध्यक्ष व डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी-गोंडा रूट पर दोहरीकरण के सर्वे को पूरा करने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण, सिद्धार्थनगर स्टेशन पर बौद्ध परिपथ के विकास, बढ़नी स्टेशन से दिल्ली, हावड़ा, मुम्बई व चेन्नई के लिए ट्रेन चलाने, गोरखपुर से सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर होते हुए दिल्ली के लिए वंदेभारत एवं तेजस ट्रेन चलाने और सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री का निर्माण किए जाने का सुझाव दिया। चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार बढ़नी रेलवे स्टेशन तक किए जाने का मुद्दा उठाया।
- संतकबीरनगर सांसद लक्ष्मीकान्त पप्पू ‘निषाद ने खलीलाबाद से सटी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण, खलीलाबाद स्टेशन पर जननायक एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए।
- श्रावस्ती सांसद श्रीराम शिरोमणि वर्मा ने नई लाइन परियोजना में तेजी लाने, झारखंडी स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, गोरखपुर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेन चलाने और पचपेड़वा स्टेशन पर गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए।
-बहराइच सांसद डॉ. आनन्द कुमार गौड़ ने सवारी गाड़ी चलाने, नई रेल लाइन परियोजना को जरवलरोड से लिंक करने समेत कई मांग उठाई।
- कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने जरवलरोड स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफॉर्म अपग्रेड किए जाने, गोरखपुर-दिल्ली नई वंदे भारत चलाने समेत कई सुझाव दिए।
- खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर ने लखीमपुर-गोलागोकर्ण नाथ के बीच बंद रेलवे फाटक को खोलने, लखनऊ से लखीमपुर-मैलानी होते हुए दिल्ली के लिए दो नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए।
- धौरहरा सांसद आनन्द भदौरिया ने शाहजहांपुर तक नई रेल लाइन, लखनऊ-सीतापुर-मैलानी तक नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए।
- फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कैंट-कानपुर के बीच चलने वाली 14221 इंटरसिटी को फिर से चलाने, सोहावल रेलवे स्टेशन पर एक आरओबी बनाये और कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को बहालन करने का सुझाव दिया।
- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि ने महाराजगंज में बंद टिकट बुकिंग काउंटर फिर से शुरू किए जाने, आनन्दनगर और नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग बनाने का सुझाव दिया।
- गोरखपुर के सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन, गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास व सर्कुलेटिंग एरिया में बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा लगाने, गोरखपुर जं. के उत्तर गेट पर क्रांतिकारी शचीन्द्र नाथ सान्याल व पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लागने समेत कई सुझाव दिए।
- बांसगांव सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेलवे लाइन परियोजना की स्थिति जानने के अलावा गोरखपुर स्टेशन से जोधपुर (राजस्थान) व उड़ीसा के लिए सीधी रेलसेवा व चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव कस सुझाव दिया।
- केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने गोंडा-लखनऊ, गोरखपुर-गोंडा और नकहा जंगल स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने, गोंडा-बलरामपुर के बीच स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा बढ़ाने समेत कई सुझाव दिए।
- बाराबंकी सांसद तनुज पूनिया के प्रतिनिधि ने पैंतीपुर स्टेशन का नाम बदलकर भगौली तीर्थ किए जाने समेत कई सुझाव दिए।
- सांसद बृजलाल के प्रतिनिधि ने ट्रेनों में तैनात रेलकर्मियों के ड्रेस कोड की जानकारी, लखनऊ जंक्शन पर स्टेशन लगैज स्कैनर की मानिटरिंग नियमित किये जाने, भोजन की क्वालिटी की निगरानी और लखनऊ जंक्शन स्थित कैब-वे की सड़क को दुरुस्त किये जाने का सुझाव दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।