Rajajipuram Traders Discuss Traffic and E-Rickshaw Issues राजाजीपुरम में जाम से निपटने के लिए कमर कसेंगे व्यापारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRajajipuram Traders Discuss Traffic and E-Rickshaw Issues

राजाजीपुरम में जाम से निपटने के लिए कमर कसेंगे व्यापारी

Lucknow News - राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने जाम और ई रिक्शा की समस्या पर चर्चा की। तय किया गया कि जाम से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। ई रिक्शा चालकों को नियमों का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 March 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
राजाजीपुरम में जाम से निपटने के लिए कमर कसेंगे व्यापारी

राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में जाम और ई रिक्शा की समस्या पर गहन चर्चा व्यापारियों ने की। व्यापारियों ने तय किया है कि राजाजीपुरम को जाम से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ई रिक्शा चालकों को पुलिस की मदद से ताकीद कराया जाएगा कि वह नियमों के तहत ही वाहन को सुरक्षित तरीके से चलाएं। ई रिक्शा की लाइट रात में जलाकर चलें और इंडीकेटर का भी प्रयोग करें। उनकी थोड़ी सी लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। राजाजीपुरम के अरोड़ा बैंक्विट हॉल व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ महामंत्री सुशील तिवारी सोनू पंडित व उमेश ने आरिफुल हसन उर्फ आरिफ को संगठन का चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे दीपक सहगल ने अनुमोदित कर दिया। संगठन का चेयरमैन आरिफ को बनाया गया तो उनका अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष उमेश शर्मा ने राजाजीपुरम परिक्षेत्र व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की।

31 मार्च तक व्यापारी टैक्स जमा कर दें

उमेश ने सभी व्यापारियों को जानकारी दी कि जीएसटी विभाग की ओर से वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में कई व्यापारियों पर टैक्स ब्याज एवं पेनाल्टी आरोपित कर दी थी। उसमें सरकार की ओर से उक्त वर्षों में ब्याज एवं पेनाल्टी माफ किया गया है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है, जिन व्यापारियों के उक्त वर्षों में डीआरसी. 07 जारी हो गई हो, वह अपने वकील व एकाउंटेंट से मिलकर उक्त स्कीम का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा कर दें। बैठक में चेयरमैन आरिफुल हसन, उमेश कुमार शर्मा, सुशील तिवारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, दीपू यादव, दिनेश माथुर, सोनू, मनीष मिश्रा, दीपक सहगल, केके मोदनवाल, दीपू अग्रवाल, सुरेंद्र शुक्ला, अरुण निकोटिया, दीपक गुप्ता, संजय कुमार सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।