फॉर्म में लौटे पंत, लखनऊ ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य
Lucknow News - ऋषभ पंत ने चेन्नई के खिलाफ 49 गेंदों में 63 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति को मजबूत किया। उनकी पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल थे, जिससे टीम ने 20 ओवर में 166 रन बनाए। कप्तान पंत और आयुष...

आखिरकार चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौटे। वह उस समय टीम के लिए उपयोगी साबित हुए जब सस्ते में निपटने का खतरा मंडरा रहा था। ऋषभ ने 49 गेंदों में चार चौकों व चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए और टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक ले गए। लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए और चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। लखनऊ के मात्र 23 रन में दो विकेट गिर गए। ऐसे में धौनी का क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित हुआ। पिछले मुकाबलों में जीत के हीरो रहे एडन मार्करम (6) और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (8) जल्द ही आउट हो गए। खलील की गेंद पर मार्करम शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन बल्ले का एज लगा और बॉल हवा में काफी ऊपर पहुंच गई जिसे राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा। राहुल ने यह कैच उल्टी दिशा में दौड़ कर पकड़ा। अंशुल कम्बोज की गेंद पर पूरन विकेट के सामने पाए गए और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। अंपायर के आउट न देने पर धौनी ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने पूरन को आउट करार दिया। 73 रन के योग पर टीम को तीसरा बड़ा झटका मार्श के रूप में लगा। वह 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। रवींद्र जाडेजा की मिडिल स्टंप गेंद को मार्श ने पुल करने की कोशिश लेकिन गेंद गिल्लियां बिखेरते हुए विकेट कीपर के दस्तानों में समा गई।
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बडोनी ने टीम के लिए रन जोड़ने शुरू किए। मैच के दौरान बडोनी दो बार आउट होने से बचे। दोनों ने मिलकर स्कोर 105 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बडोनी आउट हो गए। 22 रन की आतिशी पारी खेल चुके बडोनी रवींद्र जडेजा की गेंद को विकेट से बाहर निकल कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बाल सीधे विकेट के पीछे मौजूद धौनी के ग्लब्स में समा गई। धौनी ने बिना मौका गंवाए बडोनी को स्टंप कर दिया और लखनऊ का चौथा विकेट गिर गया। कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में नजर आए। टीम को संवारने के साथ उन्होंने रन की गति को बनाए रखा। बडोनी के बाद कप्तान का साथ देने अब्दुल समद पहुंचे। दोनों ने मिल कर 53 रन जोड़े और स्कोर को 158 रनों तक ले गए। फॉर्म में दिख रहे समद से लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह रन आउट हो गए। धौनी के शानदार थ्रो की बदौदल वह आउट हुए। इसके बाद पतिराना की गेंद को हुक करने के चक्कर में कप्तान ऋषभ भी आउट हो गए। ऋषभ ने चार चौके और चार छक्के की मदद से 49 गेंदों में 63 रन की अहम पारी खेली। शार्दुल छह रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा, मतीश पतिराना ने दो-दो विकेट लिए। खलील अहमद और अंशुल कम्बोज को एक-एक विकेट मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।